चमोली : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण की जिला स्तर विभिन्न विद्यालयों पर बीते माह हुई प्रवेश परीक्षा में प्रखड के कुल 17 छात्रों का चयन हुया है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि कक्षा 6 में कुल 30 सीटों के लिए हुई परीक्षा में 56.67 प्रतिशत छात्र गैरसैंण प्रखंड के छात्र सफल रहे। बताया कि योगेश सिंह राप्रावि जलचौंरा, साहिल सिंह और लक्ष्मी भैडियाणा, तयूव मेहलचौंरी, मयंक आर्य, प्रिया और प्रेरणा सरस्वती शिशु मंदिर बीना, ईशांत कुमार गडौत, प्रियांशु मैलाणा, शिवानी स्यूणी मल्ली, दिया गैरसैंण, मीनाक्षी लाटूगैर, भावना सांरिगगांव, अक्षित ढौंडियाल न्यू होप एकेडमी, प्रवीना बूंगा और ललिता, अनुष्का, राजेश्वरी, करूणा जतन सिंह नंदा सिहं नेगी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज गैरसैंण सामिल हैं। (एजेंसी)