बरसात से पहले पनियाली गदेरे की करवाएं सफाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत ने बरसात से पहले पनियाली गदेरे की सफाई की मांग की है। कहा कि वर्षाकाल के दौरान गदेरे से किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
उनका कहना है कि गदेरे में पड़े कूड़े के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती है, पानी घरों में घुस जाता है। मंगलवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पिछले साल आपदा में गदेरे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया था। इस बार समय पर व्यवस्था बनाई जाए।