परीक्षा नियंत्रक ने किया निरीक्षण
नई टिहरी : श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संचालित परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। नरेंद्रनगर महाविद्यालय में बीती 6 मई से एनईपी के तहत सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा पद्धति की परीक्षाएं संचालित की जा रही है। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्रीवास्तव के महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बीकॉम तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष और बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं में सूचनाएं सावधानी पूर्वक भरने को कहा। प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने परीक्षा में आ रही समस्याओं के संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया। परीक्षा प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने बताया कि यह परीक्षाएं 4 जून तक चलेंगी। इस अवसर पर परीक्षा समिति के सदस्य नताशा, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. सोनी तिलारा, ज्योति शैली, शिशुपाल रावत, रमेश पुंडीर, अनूप नेगी, विशाल त्यागी मौजूद रहे। (एजेंसी)