एडी शहरी विकास ने देखी व्यवस्थायें
नई टिहरी : शहरी विकास निदेशालय के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने मंगलवार को यात्रा मार्ग पर स्थित बाजारों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने पालिका के कूड़ा निस्तारण साइट मोकरी का भी निरीक्षण किया। सहायक निदेशक ने पालिका के अधिकारियों के साथ नई टिहरी, बौराड़ी, भागीरथीपुरम, कोटी कॉलोनी और खांडखाला में चारधाम यात्रा को लेकर निरीक्षण कर यात्रा मार्ग पर नागरिक सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि बाजारों के पास मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। जहां पर सार्वजनिक शौचालय हैं वहां साइनेज लगाएं और पेंट किए जाएं। मोकरी पहुंचकर कूड़ा निस्तारण की प्रगति देखी। (एजेंसी)