समस्या को लेकर जीएमओयू ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-पाखरौ-मोरघट़्टी-कालागढ़-रामनगर वन मार्ग खुलवाने के लिए गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार से न्यायालय में मजबूत पैरवी करने की मांग की है। कहा कि एक संस्था की शिकायत के बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जबकि, प्रदेशवासी लगातार मार्ग पर आवाजाही खुलवाने की भी मांग उठा रहे है। कहा कि यह मार्ग गढ़वाल व कुमाऊं को जोड़ने वाला एक बेहतर विकल्प है।
यूनियन के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। बताया कि उक्त मार्ग पर ब्रिटिश काल से ही सैनिकों के लिए खाना-पानी व अन्य सामान पहुंचाने के लिए वाहनों का संचालन किया जाता रहा है। यह मार्ग पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक विकल्प था। लेकिन, कुछ वर्ष पूर्व एक एनजीओ की ओर से जंगली जानवर व वन का हवाला देते हुए यह मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। मार्ग से प्रदेशवासियों को रामनगर जाने के लिए उत्तर प्रदेश नहीं जाना पड़ता था। साथ ही इससे रामनगर करीब 95 किलोमीटर कम था। कहा कि वर्ष 2018 से मार्ग पर जीएमओयू की बसों का संचालन भी बंद हो गया है। कहा कि यह मार्ग उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल को जोड़ने वाला था। कहा कि मार्ग के संबंध में न्यायालय में जुलाई माह से नियमित सुनवाई होनी है। ऐसे में सरकार को अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना होगा।