पानी की टंकी में गिरे गुलदार को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा
नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लागांव स्थित साईं स्टोन क्रशर के अंडर ग्राउंड पानी की टंकी में बुधवार तड़के एक गुलदार गिर गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे साईं स्टोन क्रशर के अंडर ग्राउंड पानी की टंकी में एक गुलदार गिर गया। जिसे टंकी में फंसा देख क्रशर कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग और राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, कोसी रेंज की रेंजर सोनल पनेरू, पशुचिकित्सक डॉ. हिमांशु पांगती, उपराजिक कोसी वनक्षेत्र ललित मोहन आर्य ने रेस्क्यू अभियान चलाया। दोपहर बाद किसी तरह गुलदार को रेस्क्यू कर सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित टंकी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। कोसी रेंज की रेंजर पनेरू ने बताया कि गुलदार को टेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी।