पाबौ-घुड़ेतगांव के जंगलों में फिर भड़की आग
नई टिहरी : बुधवार शाम चपरोली ग्राम पंचायत के दो किमी क्षेत्र तक फैले चीड़ के जंगल में दोबारा आग भड़क गई। चोटी पर तेज हवा से यहां आग तेजी से फैल गयी जिससे गुरुवार को भी जंगल आग से सुलगते रहे। इससे पाबौ, घुडेत आदि के ग्रामीणों को भारी धुएं और गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, जल स्रोतों पर भी जंगलों में लगी आग का असर पड़ा है। ग्राम प्रधान चपरोली टीना देवी के अनुसार उनकी ग्राम पंचायत के जंगलो में लगातार दूसरी बार आग फैलने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। घुडेत गांव को बनी पेयजल योजना का स्रोत जंगलों की आग से लगभग सूख जाने से यहां बीस से अधिक परिवारों के सामने जल संकट बन गया है। (एजेंसी)