उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खोजबीन कर गुरुवार को युवक का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार गत बुधवार को रैथल गांव का अजय राणा जंगल में बकरी चुगाने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। गुरुवार सुबह परिजनों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम में जंगल में सर्च अभियान चलाकर पास की एक गुफा से उसका शव बरामद किया। वन क्षेत्राधिकारी टकनौर रूपमोहन नौटियाल ने बताया कि बकरी पालक अजय राणा की भालू के हमले में मौत हुई है। अजय राणा के शरीर पर जगह-जगह भालू के पंजे के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वन विभाग की तरफ से पीड़ित परिवार को नियमनुसार मुआवजा दिया जाएगा।