उपराष्ट्रपति के आगमन के चलते टोल प्लाजा पर रोके भारी वाहन, जाम
रुद्रपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कैंची धाम दौरे को देखते हुए पंतनगर में पुलिस ने एनएच- 74 स्थित चुकटी देवरिया टोल प्लाजा पर भारी वाहन प्रवेश रोक दिया। जिसके कारण रुद्रपुर रोड पर चार घंटे तक जाम की स्थिति रही। उपराष्ट्रपति के चार जाने के बाद यातायात सुचारू हो पाया। पुलिस ने दोपहर 11 बजे रुद्रपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था। जिस कारण भारी वाहनों की कतारें लग गई थीं। हल्के व दोपहिया वाहनों को निकलने में समस्या रही। गर्मी के चलते लोगों को परेशानी हुई।