अब तक 5.88 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए लगातार तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन करीब 20 हजार यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 22 दिनों की यात्रा में अब तक 5 लाख 88 हजार 7 सौ 90 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा इन दिनों चरम पर हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है। बदरी-केदार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यात्रा के बेहतर संचालन और तीर्थयात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर व्यवस्थाओं में सुधार कर रहा है। विशेष तौर पर पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की बेहतर सुगम यात्रा के लिए रोजाना निरीक्षण, समीक्षा और एक्शन किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में प्रतिदिन दर्शन की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अभी तक 22 दिनों की यात्रा में दर्शनों के लिए पहुंचे यात्रियों के लिए पिछले रिकार्ड टूट गए हैं। 22 दिनों की यात्रा में 5 लाख 88 हजार 7 सौ 90 तीर्थयात्रियों के दर्शन करने का आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन दिन रात सुविधाओं को बेहतर करने में जुटा है। आने वाले समय को देखते हुए और अच्छी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। (एजेंसी)