खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप
रुद्रप्रयाग : बदरी-केदार यात्रा के प्रमुख पड़ाव रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फल और सब्जी की दुकानों में सघन चेकिंग की गई। कारबेट लगाकर पकाने वाले फलों की जांच की गई। इस मौके पर कारबेट से पकाए गए कुछ फलों को नष्ट करवाया गया। मुख्य बाजार में दो फल-सब्जी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां यात्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार के साथ जिला अभिहीत अधिकारी मनोज सेमवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर आम, केला, आड़ू, सेब, तरबूज और सब्जियों की जांच की गई। फलों को पकाने के लिए हानिकारक कार्बाइड की शिकायत के चलते आम की पेटियों को खुलवाकर गहनता से जांच की गई। करीब सभी पेटियों में आम पकाने के लिए एथेलीन रिपेनर पाया गया, जबकि कुछ पेटियों में व्यापारी द्वारा कारबेट लगा होना बताया गया। जिन्हें प्रतिष्ठान से हटाकर नष्ट कराया गया। सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि फलों-सब्जियों को प्राकृतिक रूप में और अनुमन्य रिपेनर के साथ पके होने पर ही विक्रय करने को कहा। (एजेंसी)