टाइगर क्लब बमोली ने जीता खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लॉक के बमोली गांव में चल रही बमोली प्रीमियम लीग का फाइनल मैच जीतकर टाइगर क्लब बमोली ने जीतकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि बर्दस-11 देवीखेत उपविजेता रही।
बमोली गांव के बदल्ली खेत मैदान में 28 सितंम्बर से चल रहे टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। फाइन मैच टाइगर क्लब बमोली गांव व बर्दस-11 देवीखेत बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ पूर्व प्रमुख सुखदेव सिंह राणा, ग्राम प्रधान विनीता रावत ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवीखाल इलेवन ने निर्धारित 18 ओवर में 96 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बमोली की टीम ने 15वें ओवर में लक्ष्य हासल कर खिलाब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब टाइगर क्लब बमोलीके हिमांशु को दिया गया। उपविजेता टीम को पूर्व प्रमुख सुखदेव सिंह राणा ने 2100 रूपये की नगद धनराशि व ट्रॉफी भेंट की। जबकि विजेता टीम को ग्राम प्रधान विनीता रावत ने ट्राफी प्रदान की। ग्राम प्रधान ने कहा कि आगामी वर्ष में खेल मैदान का सौन्दर्यीकरण कर ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लीग का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान जयपाल सिंह रावत, सूर सिंह रावत, राम सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह रावत, कोमटेटर मोहित सिंह रावत, स्कोरर शैलेंद्र रावत, अतुल रावत सहित महिला मंगलदल बमोली के सदस्य व भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।