पौड़ी पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को जयपुर से किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने 4 लाख 20 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को जयपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अभियोग उपरोक्त में संलिप्त महिला माया देवी पत्नी रवि कुमार, निवासी कुसुमपुर अजीतगढ़, थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना, राजस्थान को 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। गैंग के सदस्य फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आमजन को सेक्सटॉर्शन के नाम पर पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के नाम पर धोखाधड़ी करते है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मई 24 को वादी देव पुंडीर पुत्र सते सिंह निवासी निकट पुलिस लाईन पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के व्हाट्स ऐप पर वीडियो कालिंग कर वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने तथा उसके खिलाफ राजस्थान पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की बात कही। अज्ञात व्यकक्त ने वादी को डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर वादी से 4,20,000/- की धनराशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराये। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर आईपीसी की धारा 384, 420, 504, 506 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त विशाल वाल्मीकि पुत्र रवि कुमार निवासी मोहल्ला कुसुमपुरा, थाना अजीतगढ़, जिला नीमकाथाना, राजस्थान को गत शनिवार को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, हेड़ कांस्टेबल त्रिलोक, कांस्टेबल अमरजीत, हरीश, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।