खो-खो में हल्दूचौड़ का दिखा दबदबा
जयन्त प्रितिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा स्थित राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. दीपक बडोला की स्मृति में आयोजित बालक-बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। दोनों ही वर्गों में हल्दूचौड़ की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। आयोजक प्रदीप बडोला ने बताया कि बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में दुगड्डा व हल्दूचौड़ की टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस रोमांचक मैच में हल्दूचौड़ ने 10-8 से जीत हासिल की। वहीं बालिका वर्ग में भी ऋषिकेश व हल्दूचौड़ का मुकाबला रोमांचक रहा। चारों हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही। अतिरिक्त समय में हल्दूचौड़ ने मुकाबला 5-4 से जीत लिया। विजयी टीमों को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट ने पुरस्कृत किया। इस मौक पर नगर पालिका दुगड्डा के अधिशासी अधिकारी हर्षवद्र्धन जोशी, राहुल जैन, संजीव कोटनाला, योगेंद्र बिष्ट, नफीस अहमद, भगवान सिंह और धर्मेंद्र गोयल सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।