जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर सुखरौ की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने अपने घर के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया।
पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन अदृश्य संकट बनकर खड़ा हो गया है जो दुनिया के सभी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। इसलिए भूमि क्षरण को रोकना पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को बहाल करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम में मिलने वाली बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही। इस अवसर पर एनएसएस के सभी छात्र व छात्रा मौजूद रहे।