नई टिहरी : देवप्रयाग निवासी छात्र सुमित भद्री ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है। सुमित ने नीट में 720 में से 660 अंक प्राप्त किये हैं। निकटवर्ती टुंगरियाल गांव के सुमित भद्री ने इंटर परीक्षा 2023 में भी प्रदेश भर में 11वां स्थान हासिल किया गया था। सुमित के पिता सुभाष भद्री की देवप्रयाग में स्टेशनरी की दुकान है, जबकि माता रोशनी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। प्रतिभावान छात्र सुमित को नीट में मिली सफलता को नगर और क्षेत्र वासियों ने गौरव का विषय बताया है। (एजेंसी)