भारत ने आयरलैंड को रौंदने के साथ ही तोड़ा चिर-प्रतिद्वंद्वी का बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 8वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय टीम ने आयरलैंड टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब इंडिया टी20 विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका है।
भारतीय टीम ने जीते हैं 29 मैच
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में अब तक 46 मैच खेले हैं और सुपर ओवर समेत 29 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर श्रीलंका ने टी20 विश्व कप में अब तक 52 मैच खेले है और 32 पर कब्जा जमाया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम है, जिसने विश्व कप में 47 मैच खेले हैं और 28 पर कब्जा जमाया है। फेहरिस्त में चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और 5वें पर दक्षिण अफ्रीका है। कंगारू टीम ने विश्व कप में 40 मैच खेले और 25 में विजय प्राप्त की, वहीं प्रोटियाज टीम ने विश्व कप में 41 में से 25 मुकाबले अपने नाम किए हैं।