पूर्व सैनिकों के पुत्रों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व सैनिकों के पुत्रों के लिए सेना सहित अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस में भर्ती से पहले देहरादून में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर चार चरणों में आयोजित किये जायेगें। शिविर 17 जून से नि:शुल्क शुरू होंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन कर्नल (सेनि.) ओमप्रकाश फरस्वाण ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्र आवेदन कर सकते हैं। इस शिविर में हिस्सा लेने वाले युवा अपने आवेदन 8 जून तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडौन या सीधे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में जमा कर सकते हैं।