जल जीवन मिशन के लक्ष्य के समय पर पूरा करें: डीएम
नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन की कार्यप्रगति को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलापूर्ति से छूटे हुए जनपद के 58 आंगनबाडी केंद्रों, 199 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों, 19 इंटर कॉलेजों को जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित किया जाय। डीएम ने जल जीवन मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने व तय समय पर पूरा करने के लिए जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कोरोना संबंधी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने के निर्देश सीडीओ अभिषेक रुहेला को दिये। बैठक बताया गया कि पेयजल निगम कुल 198 राजस्व ग्रामों के लिए 163 रेट्रोफिटिंग योजनाएं से 11564 बसावटों को आच्छादित करेगा। जिस पर 2792.80 लाख रुपए का व्यय अनुमानित हैं। इसी प्रकार जल संस्थान ने 221 राजस्व गांवों के लिए 221 एफएचटीसी योजना के तहत 14221 बसावटों व घरों में जल संयोजन स्थापित कर लाभान्वित करेगा। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति को मिशन मोड़ पर हुए अवशेष एस्टीमेट को समय सीमा के भीतर तैयार कर समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत जनपद के उन गांव को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। जहां पर पेयजल का संकट अत्यधिक रहता है। सीडीओ अभिषेक रूहेला, एसई जल निगम इमरान अहमद, डीडीओ आनंद भाकुनी, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि टिहरी बेबी असवाल, ईई टिहरी अनुपम रतन, ईई चम्बा आलोक कुमार, ईई मुनिकीरेती एसएन सिंह, ईई जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, अभिषेक कुमार वर्मा, राजीव सैनी आदि मौजूद रहे।