इंटरनेट पर परवान चढ़ी दोस्ती, व्यक्ति ने युवती को भेजा शादी का संदेश
कुछ माह पूर्व राजस्थान निवासी व्यक्ति की द्वारीखाल क्षेत्र की एक युवती से हुई थी दोस्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : फेसबुक व इंस्टग्राम पर 45 वर्षीय व्यक्ति व 25 वर्षीय युवती के बीच हुई दोस्ती इतनी परवान चढ़ी कि व्यक्ति ने युवती को शादी का प्रस्ताव भेज दिया। व्यक्ति द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का जब युवती ने विरोध किया तो व्यक्ति उस पर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान युवती ने अंत में पुलिस से व्यक्ति की शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान निवासी व्यक्ति को लैंसडौन ही बुला दिया और उसे सख्त चेतावनी दी।
द्वारीखाल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की कुछ माह पूर्व राजस्थान सीकर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती इतनी परवान चढ़ती चली गई थी अब दोनों इंस्टग्राम पर भी दोस्त बन गए। बात दोस्ती तक तो ठीक थी। लेकिन, एक दिन व्यक्ति ने मैसेज भेजकर युवती को शादी का प्रस्ताव ही दे दिया। काफी सोचने के बाद युवती ने व्यक्ति के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बावजूद इसके व्यक्ति युवती पर दोबारा दबाव बनाने लगा। लाख समझाने के बाद भी जब व्यक्ति नहीं माना तो युवती ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने फोन के माध्यम से व्यक्ति से संपर्क किया और उसे लैंसडौन बुलाया। पुलिस ने व्यक्ति को नोटिस दिया और युवती को दोबारा परेशान नहीं करने की चेतावनी दी।