देश-विदेश

कुवैत की 6 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 भारतीय समेत 43 लोगों की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-विदेश मंत्री ने जताया दुख
कुवैत,। कुवैत के अहमदी गवर्नमेंट में मंगफ ब्लॉक में स्थित छह मंजिला इमारत में बुधवार को एक भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में 10 भारतीयों की मौत हुई है, जिनमें पांच मलयाली भी शामिल हैं.यह आग बुधवार सुबह 4:30 बजे लेबर कैंप के निचले तल्ले में स्थित एक रसोई में लगी. सूत्रों के मुताबिक, आग तेजी से पूरे अपार्टमेंट में फ़ैल गई. कुछ लोग आग देखकर अपार्टमेंट से कूद पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई. कुछ लोग धुएं के कारण दम घुटने से और जलने से मर गए. आग में घायल कई लोगों को अदान, जबर और मुबारक अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहाद युसुफ अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की पुलिस जाँच का आदेश दिया. उन्होंने भवन मालिक के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है. उप प्रधान मंत्री ने रियल एस्टेट मालिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लालच और उल्लंघनों की वजह से यह दुर्घटना घटी है.भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं. दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.यह भवन नज़दीकी व्यावसायिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 195 मजदूरों को आवास प्रदान करता था. भवन में केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के लोग रहते थे. भवन एनबीटीसी ग्रुप का है, जिसके मालिक मलयाली व्यावसायिकी के. जी. अब्राहम हैं. एनबीटीसी के सुपरमार्केट में काम करने वाले कर्मचारी भी इस भवन में रहते थे. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भवन में अभी भी कुछ लोग फँसे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!