सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस एक्ट में 4 पर कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है। पौड़ी पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्यवाही की है। कोतवाली के एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि मनोरजन पार्कों और स्थानीय लोगों के घूमने टहलने वाली सड़को पर अवैध रूप से मादक पदार्थों, शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि बुधवार देर शाम को टेका रोड और कंडोलिया क्षेत्र में सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार युवकों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर कार्यवाही की गई है।