जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल प्रखंड के अंतर्गत बैजरों में पिछले चार दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंच रहे। सरकारी सिस्टम की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
गत माह बीरोंखाल क्षेत्र में बादल फटने से काफी तबाही हुई थी। जिससे क्षेत्र में पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। करीब एक सप्ताह बाद लाइन मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति की गई। लेकिन, वर्तमान में यह लाइन दोबारा क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नतीजा ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिससे उनका पूरा दिन केवल पानी की तलाश में बीत रहा है। सबसे अधिक परेशानी गांव में अकेले रहेने वाले बुजुर्गों को हो रही है। ग्रामीणों ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द समस्या के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि इस संबंध में वह कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा। जल संस्थान के अवर अभियंता सौरभ पांडे ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप होने की शिकायत मिली है। लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है।