जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों ने नीट परीक्षा मामले के सीबीआई जांच की मांग उठाई है। कहा उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्य तमाम भर्ती घोटालों के चलते युवाओं के भविष्य को अधर में डाल चुकी हैं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि नीट की परीक्षा का युवाओं को साल भर इंतजार रहता है। लेकिन विगत वर्षों से देखने में आ रहा है कि देश में डबल इंजन की सरकार नीट ही नहीं, बल्कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित करने में पूरी तरह विफल नजर आ रही है। कहा कि नीट परीक्षा के परिणाम पर उठ रहे सवाल गंभीर हैं। कहा कि इस मामले की जल्द ही सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए।