रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा के 35 दिनों में साढ़े आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। इस अवधि में अब तक प्रशासन द्वारा 356 घायल और बीमार श्रद्धालुओं का मैनुअल रेस्क्यू व 43 श्रद्धालुओं को हेली सेवा से रेस्क्यू कर उपचार दिलाया गया। केदारनाथ पैदल मार्ग में कई यात्री बीमार एवं चोटिल हो जा रहे हैं। ऐसे यात्रियों का शीघ्र रेस्क्यू कर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं सुरक्षा बलों की सहायता से रेस्क्यू सिस्टम तैयार किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हर पड़ाव पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, एनडीआरएफ सहित प्रशासन के अन्य कार्मिक तैनात हैं। (एजेेंसी)