16 जून को होगा जल उत्सव कार्यक्रम
नई टिहरी : सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों में स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित करने को जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जल उत्सव सप्ताह कार्यकम 16 जून तक आयोजित किये जाने हैं। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला स्तरीय जल उत्सव कार्यक्रम विकास खण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत नैल में आगामी 16 जून को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय जनता एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। बताया कि जल संरक्षण कार्यक्रम ग्राम जलेड़ी से प्रारम्भ होगा एवं पुरानी टिहरी मार्ग पर स्थित अमृत सरोवर स्थल पर समाप्त होगा। (एजेेंसी)