Uncategorized

मांगों को लेकर हुकुम सिंह बोरा स्मारक पर गरजे प्रधान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर के सदस्यों ने सोमवार को हुकुम सिंह बोरा स्मारक में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर हुई सभा में ग्राम प्रधानों ने शासन को चेतावनी दी है कि अगर ग्राम प्रधानों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही से ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन प्रविष्टियों में भारी गड़बड़ी की गई है। गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी वाला दिखा कर उनके साथ घोर अन्याय कर दिया गया है। जबकि कई नौकरी वालों को बेरोजगार दिखा दिया है। इसके अलावा कई परिवारों के सदस्यों के नाम परिवार रजिस्टर से या तो गायब कर दिए हैं या गलत नाम दर्ज कर दिए गए हैं। इन सारी गड़बड़ियों का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार फरमान के ऊपर फरमान जारी कर रही है। संचालन करते हुए महासचिव कैलाश जोशी ने कहा कि राशन कार्ड के सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाय। ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित सोशल ऑडिट को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए शीघ्र स्थगित करने की मांग की। ग्राम पंचायत के तहत जल मिशन के कार्यों को ग्राम पंचायतों से कराने को लेकर भी आवाज उठाई। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम प्रधानों ने उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनाने की चेतावनी दी है। यहां संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल, उपाध्यक्ष विनोद बोरा, महामंत्री कैलाश जोशी, प्रधान सुनीता जोशी, कुंदन सिंह बोरा, जगदीश कुमार, अनीता दोसाद, चम्पा मिराल, कविता राना, हेमा नेगी, पवन जोशी, कमला मेहरा, दीपा गोस्वामी, आनंद राम, बलवंत सिंह, कमला कैड़ा, रेखा देवी, मनीषा देवी, पूजा देवी, भावना मेहरा, रमेश सिंह भाकुनी, गिरीश भैसोड़ा, गिरीश आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!