नहीं थम रहा जंगलों में आग लगने का सिलसिला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी में जंगलों के धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को ब्लाक, आरटीओ कार्यालय व ट्रेजरी कार्यालय से सटे सिविल जंगल में आग लग गई। मंगलवार की दोपहर को शहर के ब्लाक कार्यालय के पास जंगलों में अचानक आग लग गई। यहां पर ब्लाक कार्यालय के साथ ही ट्रेजरी व आरटीओ कार्यालय भी है। आग से उठने वाले धुएं और गर्मी के कारण इन विभागों के कर्मचारियों व लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।