वाहन चालकों की विशेष निगरानी की जरूरत
रूद्रप्रयाग : बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण के बाद वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। इसके लिए ऋषिकेश से बदरीनाथ और गौरीकुंड तक मजिस्ट्रेटों को पेट्रोलिंग करनी चाहिए, जिससे यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराया जा सके। प्रेस को जारी बयान में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस पहल करने की जरूरत है। कानून का पालन करते हुए हाईवे पर चलने वाले हर वाहन पर निगरानी रखने की जरूरत है। लापरवाही के कारण ही अधिकांश बड़ी वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। (एजेंसी)