लोगों को सौर ऊर्जा से जोड़े : डॉ. रावत
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सभागार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बीडीओ ने विकासखंडो में बनाए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास, विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। डॉ. रावत ने अधिकारियों से शतप्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़े जाने, गांवों की स्कूलों, घाटों, आंगनबाड़ी आदि के रास्ते को मजबूत और गुणवत्तापरक के साथ बनाये जाने, पंचायत भवनों को अतिक्रमण से मुक्त रखने, अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा से जोड़े जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। (एजेंसी)