हल्की बारिश से मिली राहत
रूद्रप्रयाग : बीते कई दिनों से मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश न होने से लोग गर्मी से परेशान थे। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार दोपहर बाद आसमान में बादल छाए तो सभी को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई। गर्मी के चलते सम्पूर्ण जनपद में पानी का संकट गहरा गया है। जबकि बीते कई सालों का गर्मी का रिकार्ड भी टूट गया है। नगर में ही 40 डिग्री से अधिक तापमान रहा है ऐसे में अब लोग अब अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)