जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम की ओर से सोलिड एवं वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट को लेकर एक सकारात्मक पहल की गई है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की पहल पर निगम कार्यालय के समीप स्थित मालवीय उद्यान पार्क की बेस्ट प्लास्टिक से सूरत बदल दी गई है।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पार्क के सॉलिड-वेस्ट प्लास्टिक से सौंदर्यीकरण के माध्यम से आम जन को कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित किया जायेगा। वेस्ट मैटीरियल से अच्छी चीजें भी बनाई जा सकती हैं। मौके पर निगम की ओर से पूर्व में आयोजित सीनियर और जूनियर छात्र-छात्रा वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किए गए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन सफाई कर्मियों का वार्ड सबसे साफ और कार्य संतोषजनक रहा उन सभी कर्मियों को सामूहिक रूप से प्रोत्साहन राशि के रूप में पचास हजार रुपये का चेक दिया गया।