जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में आनुषंगिक संगठनों द्वारा 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने बताया कि 21 जून को संस्था की विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रही कक्षाओं सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं और निरंकारी मिशन, आर्य समाज से जुड़े लोग सुबह पांच से सात बजे तक मालवीय उद्यान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। गुरुवार को मालवीय उद्यान में योग संबधी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।