देखकर धरती की तपन, बरसे बादलों के नयन
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में मेहरबान हुए मेघ
रात को तेज हवाओं के साथ होती रही बूंदाबांदी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आखिर धरती की तपन को देख बादलों का दिल पसीज गया और नयनों से झर-झर बरसात होने लगी। पहाड़ पर अच्छी वर्षा हुई। जबकि, कोटद्वार में भी बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के साथ चल रही तेज अंधड़ से कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए। गुरुवार को भी दोपहर तक आसमान में बादल छाये हुए थे। लेकिन, इसके बाद खिली धूप ने उमस का एहसास करवाया।
पिछले एक सप्ताह से गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे थे। भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। इसी बीच बुधवार रात अचानक तेज अंधड़ चलने लगी। जिससे भाबर क्षेत्र के कई स्थानों पर सूखे पड़े जमींदोज हो गए। वहीं, कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर भी एक बड़ा पड़े गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। वहीं, गुरुवार सुबह भी हल्की बूंदा-बांदी हो रही थी। दोपहर डेढ़ बजे तक आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन, इसके बाद अचानक खिली धूप ने उमस बढ़ा दी। जबकि, लैंसडौन, गुमखाल, चरेख सहित अन्य स्थानों पर मौसम पूरे दिन सुहावना बना हुआ था। अचानक बदले मौसम ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए थे।