स्कूलों सहित सरकारी कार्यालयों में मनाया योग दिवस
रुद्रपुर। स्कूलों, संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यकम में विभिन्न विभागों से आए लोगों और एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। फायर स्टेशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। राजकीय महाविद्यालय में योग प्रशिक्षक वेडन पाल ने सभी को योगाभ्यास कराया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पूजा, धर्म सिंह, संतोश श्रीवास्तव, वीरेंद्र, बुद्ध सेन, सीमा, मधू निरमा, पूजा, अरुण, अमन, सीमा आदि रहे। स्वास्तिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रशासक विनोद मलिक के नेतृत्व में समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। तारा बाल संस्था एवं क्षेत्र के युवा योग गुरु बाबा विमलेश व संस्था के बच्चों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाए। पॉलिप्लेक्स खटीमा, कोतवाली, तहसील एवं सिविल कोर्ट एवं तारा बाल संस्था, मुंडेली में योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया। केंद्रीय विद्यालय, शोर वैली पब्लिक स्कूल, डायनेस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी, सरस्वती एकेडमी बिगराबाग, केआईटीएम कॉलेज बिगराबाग, अलक्ष्या पब्लिक स्कूल, अल्केमिस्ट स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, हिन्द पब्लिक स्कूल, आदर्श शिक्षा निकेतन अलाविर्दी, पूर्णागिरी कालेज ऑफ एजुकेशन आदि में योग दिवस मनाया गया।