सिचांई नहर क्षतिग्रस्त, काश्तकार परेशान
नई टिहरी : चंबा ब्लॉक की धार-अकरिया पट्टी के ग्राम खांड और तैला के खेतों की सिंचाई करने वाली नहर बीते 3 साल से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। खांड और तैला के ग्रामीणों ने शनिवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में बताया कि सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से गांव के काश्तकार परेशान हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से नहर मरम्मत कर उसमें पानी चलाने की मांग की है। ज्ञापन पर पूरण सिंह, गुमान सिंह, कमल सिंह, देव सिंह, मान सिंह, गीता देवी, मुन्नी देवी, मनीषा आदि के हस्ताक्षर थे। (एजेंसी)