हल्द्वानी। परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) ने नीट और यूजीसी नेट पेपर में हुई धांधली के विरोध में रविवार को हल्द्वानी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। बुद्ध पार्क तिकोनिया में सभाकर छात्र संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि बीते कुछ सालों में परीक्षाओं में लगातार धांधली हो रही है। परीक्षा से पहले या तो पेपर लीक हो जा रहे हैं, या परीक्षा में अपनों को नौकरी दिलाई जा रही है। नीट और यूजीसी की नेट की परीक्षा में भी धांधली से छात्र बेहद आहत हैं। युवाओं ने पेपर लीक पर रोक लगाई जाने, पेपर लीक प्रकरण की निष्पक्ष जांच किए जाने, फिर से परीक्षा होने पर छात्रों को तैयारी, किराया समेत अन्य खर्चों का भुगतान सरकार की ओर से करने, एनटीए को भंग करने, नीट की परीक्षा फिर से कराए जाने सहित अन्य मांग उठाई। यहां महेश चन्द्र, चंदन, उमेश, सौरभ चन्द्र, उमेश, टीकाराम पांडे, मुकेश भंडारी आदि मौजूद रहे।