संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन
नई टिहरी : सोमवार को अस्पताल उच्चीकरण को लेकर क्षेत्रीय पटवारी और कानूनगो ने साथ मिलकर भूमि की नाप की। जिसमें कि अस्पताल उच्चीकरण के लिए मानकों से अधिक जमीन निकली। बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने अस्पताल उच्चीकरण को लेकर संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पीएचसी पिलखी के उच्चीकरण को लेकर प्रशासन की ओर से सोमवार को भूमि की नाप की गई। उच्चीकरण के लिए तय 20 नाली मानक के सापेक्ष अस्पताल के कब्जे सहित कुल भूमि 28 नाली आंकी। वहीं स्थानीय ग्रामीण नत्थीलाल शाह और रोशन लाल ने समिति को अस्पताल उच्चीकरण में भूमि कमी पड़ने पर अपनी भूमि दान देने की बात कही। समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अस्पताल उच्चीकरण के लिए पर्याप्त भूमि है। अब सरकार को बिना देरी किए कार्य शुरू करवाना चाहिए। (एजेंसी)