नई टिहरी : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने सोमवार को नीट और यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक मामले में रोष जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के गेट पर जिलाध्यक्ष उत्तमसिंह असवाल के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रकाश भट्ट की अगुवाई में कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। अध्यक्ष शशि प्रकाश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों में लगातार पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण प्रतियोगी परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं में निराशा का माहौल बना हुआ है। नीट के साथ ही यूजीसी नेट पेपर लीक मामला भी सामने आया है। परन्तु अभी तक मोदी सरकार ने कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला मोदी की सरकार के इशारे पर हुआ है। नीट एवं यूजीसी नेट पेपर लीक होने से गरीब और मेहनत करने वाले बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ केन्द्र सरकार ने सीधा खिलवाड़ किया हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी। निष्पक्षता के साथ प्रतियोगिता परीक्षाएं कराने में लगातार असफल रही केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कहा कि एनटीए (राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी) प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं पवित्रता के साथ कराने में असफल रही है। मौके पर जिलाध्यक्ष आईटी सेल आशीष पंवार, डॉ. जितेंद्र उनियाल, पूर्णानंद रतूड़ी, यशपाल चौहान, राजेंद्र भंडारी, राजेंद्र सिंह रावत, रंभा लाल, भगवान दास, सुमित, कृष्णा, ध्रुव नारायण, सूबेदार रूकम सिंह, दिनेश आदि शामिल रहे। (एजेंसी)