विकासनगर। रामपुर में बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सात घरों में चेकिंग की। इसमें से एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस की छापेमारी से दिनभर रामपुर गांव में हड़कंप मचा रहा। सोमवार को करीब साढ़े बारह बजे पुलिस फोर्स के साथ ऊर्जा निगम की टीम रामपुर गांव पहुंची और अचानक घरों में छापेमारी शुरू कर दी। दल-बल के साथ पहुंचे विजिलेंस की टीम को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने सात घरों में चेकिंग की। इसमें से एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस पर टीम ने मौके पर ही आरोपी का कनेक्शन काट दिया और सख्त हिदायत दी। एसडीओ सेलाकुई विनीत गुप्ता ने बताया कि काफी समय से रामपुर में बिजली चोरी की शिकायतें आ रही थीं। इस पर विजलेंस टीम ने रामपुर में अलग-अलग सात घरों में छापेमारी की। बताया कि एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। टीम में एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीओ मोहन सिंह रावत, एसडीओ विकास कुमार, इंस्पेक्टर खजान सिंह चौहान, विद्युत उपकेंद्र सेलाकुई के जेई धर्मवीर रावत आदि शामिल रहे।