उत्तराखंड

रातभर गांव में धरना देकर सुबह तहसील पहुंची ढकरानी की महिलाएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। ढकरानी के ग्रामीण खनन के वाहनों की आवाजाही से परेशान हैं। उप खनिज से भरे भारी वाहन गांव की गली मोहल्लों की सडकों से आवाजाही कर रहे हैं। रात के समय अनियंत्रित गति से दौड़ने वाले इन वाहनों से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। अब गांव की महिलाएं रात में धरना देकर इन वाहनों को गांव की सीमा में घुसने से रोक रही हैं। सोमवार रातभर धरना देने के बाद मंगलवार को महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि खनन के अनियंत्रित वाहन कई बार लोगों के घरों की चाहर दीवारी को भी तोड़ चुके हैं। भारी वाहनों के चलने से लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं। बताया कि 18 से 22 टायर वाले डंपर उप खनिज भरकर गांव की सड़कों से गुजरते हैं। वाहनों की आवाज से लोग सो नहीं पाते हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग पूरी रात परेशान हो जाते हैं। लंबे समय से नींद नहीं आने से परेशान होकर उन्हें रात में धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि गांव की सीमा में रात को भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में शायरा बानो, नजराना, अंजुम, कमलेश, बीना शर्मा, शीला, शशी, निशारत बानो, आशा शर्मा, सरताज, आजाद, निशा खातून, सुमनलता, नजराना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!