नई टिहरी : जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राड्स संस्था ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रवाना किया। रैली रवाना करने से पहले विधायक ने सभी को नशा नहीं करने को लेकर शपथ दिलाई और सभी से नशे के विरुद्ध काम करने की अपील की। नशे को लेकर टिहरी पुलिस ने जिला मुख्यालय में जहां शपथ दिलाई गई, वहीं मुनिकीरेती पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया। जिला मुख्यालय पर राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली नई टिहरी के मुख्य मार्गों से होते हुए बौराड़ी तक आयोजित की गई। रैली में बैनरों, तख्तियों व नारों की मदद से जागरूकता का संदेश देते हुए नशे से होने वाले नुकसानों को बताया गया। रैली की अगुआई करते हुए संस्था की कुंभी बाला भट्ट और रंजीता थपलियाल ने कहा कि समाज में नशा निरंतर युवाओं को खोखला करने का काम कर रहा है। जिसे रोकना जरूरी है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर पुलिस कार्यालय टिहरी में एएसपी जेआर जोशी ने कार्यालय में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नशे के दुष्प्रभावों से संबंधित निर्देश देते हुए सभी को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई। थाना मुनिकीरेती के तहत सीओ अस्मिता ममगांई ने बाइक रैली को तपोवन तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, निरीक्षक याताया नदीम अतहर, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभार ओमकांत भूषण, एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश, राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, एसआई दीपिका तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)