चमोली : डायट गौचर में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्टी में विकासखंड़ के पांच अध्यापकों और विद्यार्थियों को सीईओ कुलदीप गैरोला के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राउप्रावि सारकोट के प्रधानाअध्यापक जगदीश राज ने बताया कि राप्रावि चौरासैंण के मुकेश नेगी, राप्रावि मलेठी के राजेन्द्र नेगी, राप्रावि मरोड़ा की रंभा शाह, राउप्रावि सारकोट के जगदीश राज, राउप्रावि सलियांणा की सरोज शाह को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ने पुरस्कृत किया गया। वही राउप्रावि सारकोट में अध्यनरत कक्षा सात की छात्रा मीनाक्षी व प्रियांशु नेगी को गौचर डायट में सीईओ चमोली कुलदीप गैरोला, सीईओ रूद्रप्रयाग पीके बिष्ट, एचएनबी गढवाल विवि के प्रो.दाता राम पुरोहित व डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। (एजेंसी)