संविदा, दैनिक वेतन, अंशकालिक कर्मचारियों को नियमित करे सरकार
देहरादून। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने संविदा, दैनिक वेतन, अंशकालिक कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की। बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौंपे ज्ञापन में महासंघ पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के समान चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी जोर दिया। मुख्य सचिव को सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव बीएस रावत ने कहा कि सार्वजनिक निगमों में संविदा, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ , अंशकालिक, विशेष श्रेणी के कर्मचारी हैं। जो 10 वर्षों से सभी विभागों में भिन्न भिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। 10 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें नियमित किया जाए। इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट भी आदेश कर चुका है। इसके बाद भी अभी तक कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। इससे कर्मचारियों में निराशा का भाव है। इन कर्मचारियों के नियमितीकरण पर जल्द फैसला लिया जाए।महासंघ ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भी जल्द लाभ दिए जाने की मांग की। कहा कि केंद्र स्तर से घोषणा होते ही राज्य में भी तत्काल महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाना चाहिए। देरी होने से कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होता है। कहा कि कई निगमों में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल रहा है। इन निगमों के कर्मचारियों को भी राज्य कर्मियों कार्यों की भांति मकान किराया भत्ता का लाभ दिया जाए।