चम्पावत। जिला विकास एवं संघर्ष समिति ने चम्पावत में मेडिकल कॉलेज खोलने समेत तमाम अन्य मांगें की हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव को ज्ञापन दिया। बुधवार को समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी के नेतृत्व में लोगों ने जिले के प्रभारी सचिव से मुलाकात की। उन्होंने चम्पावत में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। कहा कि ढकना में मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त जगह है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीणों ने जमीन देने में सहमति जताई है। इसके अलावा संगठन ने सीवर लाइन बनाने, स्टेडियम, चम्पावत-धामीसौन-खेतीखान सड़क, गौड़ी-किमतोली सड़क और बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की। प्रभारी सचिव ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में ललिता प्रसाद पाठक, रमेश पुनेठा, विनोद चौधरी, हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह, कविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, ललित गोस्वामी, मोहन बिष्ट, रजत सिंह, दिनेश पांडेय और कमल तिवारी शामिल रहे।
कोल्यारो ताल को विकसित करें
चम्पावत(आरएनएस)। क्वैराला घाटी के ओखलढुंगा गांव निवासी प्रकाश जोशी शूल ने भी प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि ओखलढुंगा के कोल्यारो ताल में हर दिन सैंकड़ो लोग पहुंच रहे हैं। कहा कि यह ताल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कोल्यारो ताल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की।