एनएसयूआई ने एनटीए को बैन करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एनएसयूआई ने शुक्रवार को लगातार हो रही परीक्षाओं में धांधलियों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओें ने एनटीए को बैन करने की मांग करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
डीएम कार्यालय के पास एनएसयूआई ने एनटीए और एनटीए के पेपर में धांधली का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित सुंद्रियाल ने कहा कि लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। परीक्षाओं में धांधली से छात्र-छात्राएं गलत कदम भी उठा रहे हैं। कहा परीक्षाओं में कड़ी मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं के सपनों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने एनटीए को बैन करने की मांग उठाई। इस मौके पर अमन नेगी, अंकित नौटियाल, विद्या सेमवाल, मनीष, हिमानी, सूरज आदि मौजूद रहे।