जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस की ओर से ग्रामीणों को एक जुलाई से भारत में लागू नए कानून की जानकारी दी गई। पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की।
रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने ग्रामीणों को कानून के बारे में बताया कि कहा कि अब ग्रामीणों को छोटी-छोटी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए थाने आने की अवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे ही आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत पर आनलाइन एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। कहा कि अपराध की जीरो एफआईआर दूसरे जिलों में भी करवाई की जा सकती है। जांच के दौरान शिकायत की कार्रवाई सूचना के अधिकार में भी मांग सकते हैं। गोष्ठी में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने राष्ट्रीय गान करते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोदी, शिवलाल, अंकुर, मिनाक्षी देवी, सीमा देवी, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।