भालू व गुलदार की धमक, दहशत में ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड बीरोंखाल के ग्राम सिमड़ी-कंडूली व कांडा में गुलदार व भालू का आतंक बना हुआ है। आए दिन जंगली जानवर ग्रामीणों को गांव के समीप घूमते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर समिति के महासचिव जगतराम जोशी ने बताया कि सिमड़ी-कंडूली व कांडा में लगातार गुलदार व भालू की धमक बढ़ रही है। जंगली जानवरों ने बीरोंखाल राजमार्ग के समीप जंगल में पहाड़ी पर अपना ठिकाना बनाया हुआ है। पूर्व में यह जंगली जानवर कई गोवंशों को अपना शिकार बना चुके हैं। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। जंगली जानवरों की धमक से सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों को बना हुआ है। कहा कि जंगली जानवरों से निजात के लिए वन विभाग को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। साथ ही गांव के आसपास सोलर लाइट की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए।