सेलाकुई में सार्वजनिक शौचालय बंद होने से बढ़ी परेशानी
विकासनगर।सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में एक मात्र सुलभ शौचालय पर भी ताला लटका हुआ है। इससे यहां आने-जाने वालों के साथ ही श्रमिकों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है।
सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र तो है ही यहां विकासखंड कार्यालय, सहकारी समिति का कार्यालय, इंटर कॉलेज, विद्युत उपकेंद्र, जलसंस्थान का कार्यालय और सामुदायिक केंद्र भी है। साथ ही आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों का बाजार भी है। यहां रोज बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण लोगों यहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी विजय शर्मा, सौरभ कुमार, देशराज चंदेल, सुंदर थापा, विशाल गुप्ता आदि का कहना है की सुलभ शौचालय को शीघ्र खोला जाना चाहिए। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने कहा कि सुलभ शौचालय को खुलवाया जाएगा।