जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार शिकायतों के बाद भी शहर की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नागरिक मंच ने आक्रोश व्यक्त किया है। कहा कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही के खिलाफ मंच नौ जुलाई को निगम परिसर में प्रदर्शन करेगा।
मंगलवार को व्यापार मंडल के सभागार में नागरिक मंच की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि गत वर्ष वर्षाकाल के दौरान क्षेत्र को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। उफान पर बनी नदियों के कारण काश्तकारों की कई बीघा भूमि बह गई थी। वहीं, मालन पुल भी नदी के तेज वेग की चपेट में आ गया था। ऐसे में होना तो यह चाहिए था कि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द पुल मरम्मत व नदियों के किनारे सुरक्षा दीवार बनाता। लेकिन, अब तक यह कार्य अधर में ही लटका हुआ है। ऐसे में इस वर्ष भी आमजन को बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ेगा। कहा कि मालन पुल ढहने के बाद विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाने वाले मवाकोट-कण्वाश्रम मार्ग की स्थिति भी बदहाल पड़ी है। सदस्यों ने रोडवेज बस अड्डा निर्माण का भूमि पूजन होने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि आज भी रोडवेज बस अड्डा सड़क से ही संचालित हो रहा है। सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य मरम्मत कार्य समय से नहीं करवाने पर भी रोष व्यक्त किया। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग की भी मरम्मत करवाई जानी चाहिए, जिससे कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद इसे विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जा सकें। कहा कि वर्ष 2017 में पनियाली गदेरे के आसपास अतिक्रमण को चिह्रित किया गया था। लेकिन, अब तक इसे नहीं हटाया गया है। ऐसे में इस वर्ष भी पनियाली गदेरा आबादी में तांडव मचा सकता है। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, गोविंद डंडरियाल, राजेंद्र पंत, महावीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।